हरिद्वार – 30 अगस्त को निरंजनी वाटिका कनखल निवासी हिमांशु गुप्ता द्वारा अपनी कार को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लेने के संबंध में शिकायत दी थी। शिकायत के बाद पुलिस ने थाना कनखल पर मु0अ0स0 242/25 धारा 305(2) BNS पंजीकृत किया गया।

मामले की तहकीकात में जुटी पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास से सबूत जुटाने के साथ-साथ मुखबिर तंत्र को एक्टिव किया तथा प्रकाश में आए आरोपी को 23 सितंबर को चेकिंग के दौरान चुराई गई कार के साथ जियापोता से दबोचा।

पकड़ा गया आरोपी शिकायतकर्ता का ही दोस्त है, जो चुराने के बाद नंबंर प्लेट बदल कर कार को तसल्ली से घुमा रहा था। पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया है।

पुलिस टीम –
1 SHO रविन्द्र शाह
2 उ0नि0 मन्दीप सिंह
3 का0 दीपक चौधरी
4 का0 सतेन्द्र रावत
5 का0 उमेद सिंह
6 का0 प्रलव चौहान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *