हरिद्वार – Uksssc पेपर वायरल प्रकरण को लेकर बनाई गई एसआईटी जांच के साथ-साथ अभ्यार्थियों से सुझाव और जानकारी ले रही है। शनिवार को एसआईटी की टीम हरिद्वार पहुंची, जिला कलेक्ट्रेट सभागार में एसआईटी ने अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों से संवाद किया। करीब डेढ़ घंटे तक चले संवाद में दो दर्जन से ज्यादा अभ्यार्थियों और अन्य लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान अभ्यर्थियों ने पेपर वायरल प्रकरण, एग्जाम सेंटर पर सुरक्षा, व्यवस्था जैसे कई मुद्दों पर अपनी बात रखी।
एसआईटी इंचार्ज जया बलोनी ने सभी शंकाओं को दूर किया और सुझावों को नोट भी किया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति लिखित और मौखिक रूप से या हेल्पलाइन नंबर पर गोपनीय ढंग से भी जानकारी उपलब्ध करा सकता है। जांच में सभी पहलुओं को शामिल किया जाएगा।

