मयूर सैनी
हरिद्वार – हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में बीती रात एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई। युवक की उम्र 18 साल बताई जा रही है। प्राप्त सूचना के अनुसार घटना जमालपुर कलां की दयाल एनक्लेव कॉलोनी की है। बताया जा रहा है कि सुमित चौधरी नाम के एक युवक के सीने में गोली लगने से उसकी मौत हो गई। पूछताछ में सामने आया कि युवक के कुछ साथियों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया है।
गोली कांड की सूचना मिलते ही एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल समेत पुलिस के कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी लेते हुए पूछताछ शुरू की।
हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि युवक को गोली कैसे लगी। पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक के परिजन पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं और इंसाफ की मांग रह रहे हैं।
आपको बता दें कि पिछले 5 दिनों में ये गोली कांड की दूसरी घटना है। 25 सितंबर को कटारपुर में एक युवक को गांव के ही दूसरे युवक ने गोली मार दी थी। गनीमत रही कि युवक की जान बच गई थी। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

