हरिद्वार – आपदा की स्थिति में बचाव और राहत कार्य की दक्षता को जांचने के लिए हुए प्रदेश स्तरीय मॉक ड्रिल कार्यक्रम के तहत हरिद्वार में भी मॉक ड्रिल हुई। जिले में 6 स्थानों पर मॉक ड्रिल की गई। जिसमें भूकंप, बम विस्फोट और बाढ़ की सूचनाएं फ्लैश की गई। जिसके बाद प्रशासन, पुलिस, आपदा प्रबंधन विभाग समेत तमाम दल राहत बचाव के कार्य में जुट गए।
हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में स्टेजिंग एरिया बनाया गया। वहीं रोशनाबाद स्थित आपदा कंट्रोल रूम में मॉक ड्रिल का कंट्रोल रूम बनाया गया। इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य किसी भी आपदा की स्थिति में राहत बचाव के कार्यों को लेकर अपनी मुस्तैदी को परखने का था।

