हरिद्वार – सहकारिता विभाग के द्वारा इस साल को सहकारिता वर्ष के रूप में मनाया जा रह है। जिसके लिए उत्तराखंड के सभी 13 जिलों में सहकारिता मेले आयोजित किए जा रहे हैं।
हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में आयोजित सहकारिता मेले में प्रदेश के सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत भी शिरकत करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने तमाम स्वयं सहायता समूहों और महिला समूह के उत्पादों के स्टॉल का निरीक्षण किया और कई उत्पादों की सराहना भी की। मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि सहकारिता मेलों के आयोजन का उद्देश्य समूहों के उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराना और स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर तक पहचान दिलाना है। उन्होंने कहा कि 10 जिलों में मेलों का आयोजन हो चुका है जबकि अन्य तीन जिलों में भी मेलों का आयोजन होगा और देहरादून में इस कार्यक्रम का समापन होगा। जिसने केंद्रीय सहकारिता मंत्री भी शामिल होंगे।

