हरिद्वार – मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ ,क्लीन जनपद बनाने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए है कि सभी अधिकारी धरातल पर उतरकर अपने अपने क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था की निरंतर निगरानी करते हुए अपने क्षेत्रों को साफ एवं स्वच्छ बनाए रखने के लिए चलाया जा रहे स्वच्छता अभियान की लगातार मॉनिटरिंग करे। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में आज जनपद में 22 वे दिन भी जनपद के शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों एवं राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी चलाया गया सफाई अभियान।
एपीडी डीआरडीए नलिनीत घिल्डियाल ने अवगत कराया है कि ब्लॉक लक्सर में एसएचजी ग्रुप हरियाली चंद द्वारा अकोधा कलान में साफ सफाई कराई गई। मुख्य शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी ने अवगत कराया है कि कार्यालय परिसर ने साफ सफाई कराई गई।
बीडीओ सुमन कोटियाल ने अवगत कराया है कि ब्लॉक रुड़की क्षेत्रांतर्गत रुड़की, अखबरपुर एवं सुल्तानपुर में साफ सफाई कार्य किया गया। जल संस्थान अधिशासी अभियंता ने अवगत कराया है कि जनपद में आज बहादुरपुर सैनी पेयजल योजना कैंपस में झाड़ी एवं घास की कटाई कराई गई साथ ही पेयजल योजनाओं के आसपास क्षेत्रों की सफाई कराई गई।
बीडीओ भगवानपुर आलोक गार्गेय ने अवगत कराया है कि ग्राम पंचायत शहीदवाला ग्रांट, गर्म पंचायत सरठेरी शाहजहांपुर एवं ग्राम पंचायत लालवाला खालसा में मनरेगा श्रमिकों द्वारा साफ सफाई की गई। डीओ पीआरडी ने अवगत कराया है कि लोक मंगल दल रोहलकी में एवं महिला मंगल दल ने अकोधा कलान के पंचायत घर में सफाई अभियान चलाया गया। ईओ झबरेडा हर्ष रावत ने अवगत कराया है कि नगर पंचायत झबरेडा द्वारा वार्डो एवं मुख्य मार्गो पर चलाया गया सफाई अभियान।
अधिशासी अभियंता लोनिवि दीपक कुमार ने अवगत कराया है कि रानीपुर मोड से देवपुरा चौक तक मुख्य मार्गो की भी सफाई की गई। बीएचईएल नगर प्रशासक संजय पवार ने अवगत कराया ही कि बीएचईएल टाउनशिप एवं बहादराबाद ब्रह्मपुरी रोड पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। आबकारी अधिकारी कैलाश के चंद बिंजोला ने अवगत कराया ही कि जनपद में देशी विदेशी दुकानों के आस पास सफाई कार्य किया गया।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित का जो उद्देश्य एवं ध्येय है कि धर्मनगरी जनपद हरिद्वार को स्वच्छ एवं क्लीन बनाने का है उसका असर धरातल पर दिखने लगा है तथा शहर से लेकर ग्रामीणों क्षेत्रों तक साफ सफाई अभियान का कार्य निरंतर किया जा रहा है जिसकी निगरानी संबंधित क्षेत्र के अधिकारी स्वयं धरातल पर पहुंचकर कर रहे है, जिसकी जिलाधिकारी स्वयं निरन्तर मॉनिटरिंग कर रहे है।

