हरिद्वार – सर्दी का प्रकोप बढ़ने के साथ ही हरिद्वार में प्रशासन निराश्रित लोगों के लिए व्यवस्थाएं बेहतर करने में जुट गया है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने नगर आयुक्त और उपजिलाधिकारी के साथ नगर निगम क्षेत्र में रैन बसेरों का निरीक्षण किया और गंगा घाट पर सो रहे लोगों को कंबल भी बांटे। जिलाधिकारी ने गऊघाट पर स्थित नगर निगम के दो रैन बसेरों का निरीक्षण कर रजिस्टर की जांच की और संचालकों को बिजली, पानी, हीटर और साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि सभी निकायों को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बने रैन बसेरों को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए गए हैं। बाहर से आने वाले यात्रियों को सर्दी में आसरा मिल सके और कोई असुविधा ना हो इसका ख्याल रखा जा रहा है।

