हरिद्वार – कुंभ मेले को दिव्य भव्य एवं सुव्यस्थित ढंग से संचालित कराने के लिए किए जा रहे कार्यों के प्रस्ताव नमामि गंगे मिशन में शामिल कराए जाने के लिए सीसीआर में कुंभ मेलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन की बैठक आयोजित की गई, जिसमें डायरेक्टर शहरी, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन दिल्ली धीरज जोशी, परियोजना निदेशक राज्य स्वच्छ गंगा मिशन उत्तराखंड विशाल मिश्रा, डीएफओ स्वप्निल अनिरुद्ध, मुख्य नगर आयुक्त नंदन कुमार सहित संबंधित अधिकारी शामिल हुए।

बैठक में कुंभ मेले की व्यवस्थाओ के लिए एवं ग्रीन घाट बनाए जाने / घाटों के निर्माण कार्य एवं अन्य कार्यों के प्रस्ताव का पीपीटी के माध्यम से विस्तार से प्रस्तुतीकरण किया गया।

इस अवसर पर मेलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने कहा कि कुंभ मेले के लिए तीन घाटों के निर्माण कार्य का प्रस्ताव के साथ ग्रीन घाट बनाने का भी प्रस्ताव रखा गया है इसके साथ नगर निगम द्वारा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का भी प्रस्ताव तैयार किया गया है तथा पेयजल निगम द्वारा एसटीपी प्लांट का भी प्रस्ताव तैयार किया गया है इसके साथ ही म्यूजियम भी बनाए जाने के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्यों के लिए भी प्रस्ताव तैयार किए गए है,जिनकी गहन समीक्षा की गई।

बैठक में डायरेक्टर शहरी, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन दिल्ली धीरज जोशी ने कहा कि कुम्भ मेले की व्यवस्थाओं के लिए जो भी प्रस्ताव तैयार किए गए है उन प्रस्तावों को राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, नई दिल्ली के समक्ष रखा जाएगा।

बैठक में अपर मेलाधिकारी दयानंद सरस्वती, एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह, एडिशनल एसपी विपिन कुमार, एनआईयूए राहुल सचदेवा, संचार विशेषज्ञ पूरन कापड़ी, डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट मैनेजर सत्यदेव आर्य सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे। इसके पश्चात राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन की टीम द्वारा सीसीआर से वीआईपी घाट तक विभिन्न घाटों का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *