हरिद्वार – हरिद्वार के रोशनाबाद स्टेडियम में चल रहे तीन दिवसीय सांसद खेल महोत्सव का बृहस्पतिवार को समापन हो गया। हरिद्वार लोकसभा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी समेत तमाम भाजपा नेताओं की मौजूदगी में सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए गए। खेल प्रतियोगिताओं से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सभी खिलाड़ियों ने सुना।
सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के तहत हर वर्ग के लोगों को खेलों से जोड़ने के लिए सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। इस प्रयास से खेलों के क्षेत्र में नई प्रतिभाएं आएंगी।
इस अवसर पर विधायक मदन कौशिक, पूर्व राज्यमंत्री विमल कुमार, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी विकास तिवारी समेत बड़ी संख्या में बीजेपी के नेता और आम लोग मौजूद रहे।

