मयूर सैनी
हरिद्वार – हरिद्वार के लक्सर में गैंगस्टर पर गोली चलाकर भागे बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया है। दो दिन तक लगातार चली खोजबीन के बाद पुलिस ने खानपुर थाना क्षेत्र के जंगल से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। आरोपी सन्नी यादव और अजय उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर के रहने वाले हैं।
पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों पर पहले से ही कई आपराधिक मुकदमें दर्ज है। गैंगस्टर विनय त्यागी पर गोली चलाने की वजह पैसों के लेनदेन को बताया जा रहा है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है। वहीं कोर्ट में पेशी पर जा रहे गैंगस्टर पर पुलिस सुरक्षा में गोली चलाए जाने पर लापरवाही उजागर होने पर एसएसपी ने एक दरोगा और दो कांस्टेबलों को सस्पेंड कर दिया है।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल का कहना है कि मामले में सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। अगर इस घटनाक्रम में कोई अन्य भी शामिल होगा तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी।

