हरिद्वार – डीपीएस दौलतपुर के छात्रों ने पंजाब के अमृतसर में 26 और 27 दिसंबर तक आयोजित 5वीं अखिल भारतीय ओपन रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करके स्कूल का नाम रोशन किया। देशभर के प्रतिभाशाली स्केटर्स के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए, इन युवा खिलाड़ियों ने असाधारण कौशल, दृढ़ संकल्प और खेल भावना का प्रदर्शन किया।

अंडर-16 वर्ग में रचित गुप्ता ने 300 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर चैंपियन का खिताब हासिल किया। जीत का सिलसिला जारी रखते हुए अनमोल बालियान ने अंडर-14 वर्ग में 300 मीटर स्पर्धा में रजत पदक जीता। युवा स्केटर्स ने भी अपनी छाप छोड़ी। रुद्र पटेल अंडर-10 में 300 मीटर और 500 मीटर स्पर्धाओं में दो कांस्य पदक जीते।जबकि कृष्णा गिरी ने अंडर-8 में दो कांस्य पदक हासिल किए।
उत्कर्ष राजपूत अंडर-10 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 300 मीटर और 500 मीटर स्पर्धाओं में दो स्वर्ण पदक जीते, जिससे सभी ओर से प्रशंसा मिली।
पदक तालिका में इजाफा करते हुए, अंश सिंह (अंडर-12 प्रोफेशनल इनलाइन) ने 300 मीटर और 500 मीटर दौड़ में दो कांस्य पदक जीते।

अन्य प्रतिभागियों में, जिन्होंने स्कूल का बड़े उत्साह और प्रतिस्पर्धी भावना के साथ प्रतिनिधित्व किया, उनमें अद्वित पंवार (अंडर-10 प्रोफेशनल इनलाइन) और आरव पाल (अंडर-12 प्रोफेशनल इनलाइन) शामिल हैं।
डीपीएस दौलतपुर की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम श्रीवास्तव ने इस सराहनीय उपलब्धि पर छात्रों को बधाई दी और भविष्य की प्रतियोगिताओं में उनकी निरंतर सफलता की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *