हरिद्वार – राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस परेड में प्रतिभाग करने के लिए देव संस्कृति विश्वविद्यालय की एनसीसी कैडेट सुश्री उपासना एवं प्रखर शर्मा आज दिल्ली के लिए रवाना हो गए। दोनों कैडेट कर्तव्य पथ पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय समारोह में उत्तराखण्ड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। इनका चयन देहरादून में आयोजित प्री आरडीसी-1, 2 एवं 3 शिविरों के दौरान कठोर शारीरिक, मानसिक एवं अनुशासनात्मक मापदंडों पर खरा उतरने के बाद हुआ।

रवाना होने से पूर्व दोनों कैडेट्स ने देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या से भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर डॉ पण्ड्या ने कहा कि एनसीसी के माध्यम से राष्ट्रसेवा और अनुशासन का जो संस्कार विद्यार्थियों में विकसित होता है, वही उन्हें राष्ट्रीय मंच तक पहुंचाता है। यह पूरे विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है। विश्वविद्यालय की एनसीसी कंपनी के कमांडर लेफ्टिनेंट डॉ. पवन कुमार राजौरिया ने बताया कि उपासना एवं प्रखर शर्मा का चयन कई महीनों के कठोर, निरंतर एवं अनुशासित अभ्यास का परिणाम है। चयन प्रक्रिया विश्वविद्यालय स्तर से प्रारंभ होकर बटालियन एवं ग्रुप स्तर तक संपन्न हुई। उन्होंने बताया कि उपासना का चयन दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होने वाली मुख्य परेड के लिए हुआ है, जबकि कैडेट प्रखर शर्मा राष्ट्रीय स्तर के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

उल्लेखनीय है कि विगत कई वर्षों से देव संस्कृति विश्वविद्यालय के विद्यार्थी राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयनित होते आ रहे हैं। विश्वविद्यालय परिवार ने इस उपलब्धि को युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *