हरिद्वार – धर्मनगरी हरिद्वार में कुंभ मेला क्षेत्र को गैर हिंदू प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किए जाने की मांग उठी है। हिंदूवादी नेता और गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम ने अन्य तीर्थ पुरोहितों के साथ प्रेस क्लब हरिद्वार में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सरकार से कुंभ क्षेत्र को हिंदू क्षेत्र घोषित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह मांग यहां रहने वाले सनातनियों की भी है।
नितिन गौतम का कहना है कि अंग्रेजों के समय में भी नगर पालिका हरिद्वार में गैर हिंदुओं के हरिद्वार में ठहरने को लेकर नियम था। इसलिए ये समय की मांग है कि आने वाले कुंभ से पहले सभी गंगा घाटों और धार्मिक स्थलों पर गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगे। उन्होंने कहा कि भव्य और दिव्य कुंभ के साथ सुरक्षित कुंभ के लिए भी ये बहुत जरूरी है।

