हरिद्वार – हरिद्वार में आगामी कुंभ मेला 2027 को भव्य और सुरक्षित बनाने के लिए उत्तराखंड सरकार लगातार कुंभ कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर रही है। इसी कड़ी में आज आपदा प्रबंधन के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री विनय रोहिला ने हरिद्वार के सीसीआर भवन में संबंधित अधिकारियों के साथ कुंभ को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस बार कुंभ को स्मार्ट डिजिटल तकनीक के माध्यम से सुव्यवस्थित किया जाएगा।
राज्य मंत्री विनय रोहिला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्यों को समयबद्धता और गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए। उन्होंने कुंभ को केवल धार्मिक आयोजन ना मानकर इसे राज्य की प्रशासनिक और तकनीकी दक्षता की ऐतिहासिक परीक्षा बताया। मंत्री ने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ एक बेहतर कार्ययोजना बनाकर समय से व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि करोड़ों श्रद्धालुओं को सुगम और सुरक्षित अनुभव मिल सके।

