हरिद्वार – हरिद्वार की दीनदयाल पार्किंग में एक कर्मचारी की मौत हो गई, जानकारी के अनुसार शनिवार को हरियाणा नंबर की वेगन आर कार नगर कोतवाली क्षेत्र में हर की पैड़ी के पास स्थित दीनदयाल पार्किंग में पहुंची तो पार्किंग कर्मचारी 55 वर्षीय सहदेव कार की पर्ची काटने लगे। बताया जा रहा है कि इस दौरान पार्किंग कर्मचारी और कार सवारों में बहस हो गई। आरोप है कि कार सवार युवक ने पार्किंग कर्मचारियों पर कार चढ़ा दी जिससे कर्मचारी बुरी तरह घायल हो गया, घायल कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, हालांकि इलाज के दौरान कर्मचारी की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

