हरिद्वार – धर्मनगरी हरिद्वार में बुधवार को होने वाले मकर संक्रांति के गंगा स्नान पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने की संभावना है। साल के पहले गंगा स्नान के लिए पुलिस और प्रशासन ने कमर कस ली है।
मंगलवार को ऋषिकुल ऑडिटोरियम में गंगा स्नान की ड्यूटी में लगी पुलिस फोर्स की ब्रीफिंग की गई। डीएम और एसएसपी ने ड्यूटी में लगे अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पूरे मेला क्षेत्र को 8 जोन और 22 सेक्टर में बांटा गया है। वहीं यातायात प्रबंधन के लिए रूट डायवर्ट किए गए हैं। मेला अवधि के दौरान भारी वाहनों पर भी हरिद्वार में प्रवेश पर रोक लगाई गई है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस के साथ पीएससी के जवानों की तैनाती भी की गई है।

