रुद्रपुर। जनपद उधमसिंह नगर जिले के गदरपुर में हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार चल रहा ढाई हजार का इनामी बदमाश मोहित चावला को गदरपुर से पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है।जिसको लेकर उधमसिंह नगर के नवनियुक्त एसएसपी दिलीप सिंह कुँवर ने प्रेस वार्ता कर खुलासा किया।पुलिस की माने तो 13 अगस्त 2019 को प्रेम नगर तिराहा गदरपुर स्थित खालसा ढाबे पर यूपी के रामपुर जिले के विलासपुर निवासी यूपी पुलिस में कॉन्सटेबलमयंक कटारिया की खुलेआम गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।
इस हत्या को अंजाम देने में 5 लोग शामिल थे। जिसमे से चार आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी थी।जबकि गदरपुर निवासी आरोपी मोहित चावला उर्फ निक्का फरार चल रहा था।जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर ने वांछित चल रहे आरोपी मोहित चावला पर ढाई हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था।
बावजूद इसके गदरपुर पुलिस टीम ने रजपुरा डेरा विर्का गदरपुर से गिरफ्तार किया गया ।आरोपी के पास से घटना में उपयोग किया गया 32 बोर का रिवॉल्वर और 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए।आरोपी को पुलिस ने न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया है।