हरिद्वार- 2021 हरिद्वार महाकुंभ मेले को दिव्य और भव्य बनाने के लिए तैयारियां जोरों पर है। कुम्भ मेले की व्यवस्था के लिए अनुभवी अधिकारियों को हरिद्वार भेजा जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को रामजी शरण शर्मा ने अपर मेलाधिकारी का चार्ज सम्भाला। रामजी शरण शर्मा इससे पहले रुद्रप्रयाग में एडीएम के पद पर तैनात थे। रामजी शरण शर्मा का कहना है कि जो जिम्मेदारी उन्हें मिली है पूरी निष्ठा से उसे पूरा करेंगे। कुम्भ मेला एक बड़ी चुनौती है और कम समय मे बेहतर काम करना ही उनकी प्राथमिकता रहेगी। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि सभी विभागों की सहायता से सटीक कार्ययोजना बनाकर कम समय में कुम्भ मेले के सभी काम पूरे कर लिए जाएंगे।