हरिद्वार – दीपावली का त्यौहार नजदीक आते ही बाजार में नकली मिठाईयां बेचने वाले मिलावटखोर सक्रिय हो जाते है। त्यौहारी सीजन से पहले हरिद्वार का प्रशासन भी तैयार है। हरिद्वार एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने लगातार छापेमारी और सैंपलिंग की कार्रवाई करने की बात कही है। दीपावली का त्यौहार नजदीक है। ऐसे में बाजारों में नकली मिठाई और पटाखें बेचने वाले मिलावटखोर सक्रिय हो जाते है। मिलावटखोरी को रोकने के लिए त्योहारी सीजन से पहले हरिद्वार में प्रशासन की तैयारी पुख्ता है। हरिद्वार एसडीएम गोपाल सिंह का कहना है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर उनके द्वारा फ़ूड सेफ्टी डिपार्टमेंट के साथ मिलकर लगातार कार्रवाई की जाती है। त्यौहारी सीजन में मिलावटखोरों को बिल्कुल भी बख्शा नही जाएगा। मिलावटखोरी को रोकने के लिए छापेमारी और सैम्पलिंग का काम लगातार किया जाएगा। इस दौरान कही कोई गड़बड़ी मिलने पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। वही उन्होंने ये भी कहा कि बाजारों में भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतया पालन कराया जाएगा और कोविड नियमों का उलंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
