कानपुर। कानपुर क्षेत्र में हुई बड़ी वारदात के बाद पुलिस प्रशासन आसपास के जनपदों में भी सक्रिय नजर आया। पुलिस प्रशासन ने सक्रियता के साथ चार पहिया वाहनों की जांच की । दरअसल 2 दिन पहले शातिर अपराधी विकास दुबे और उसके साथियों द्वारा आठ पुलिसकर्मियों की निर्ममता से हत्या कर दी गई थी।
इसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डीजीपी उत्तर प्रदेश के निर्देश पर कानपुर के आसपास के सभी जनपदों में प्रशासन पूरी तरह से सख्त हो चुका है। इसी क्रम में कानपुर देहात के रूरा डेरापुर मार्ग पर थाना डेरापुर पुलिस प्रशासन ने सघन चेकिंग अभियान चलाया जिसमें पुलिस अधिकारी चौपाया वाहनों को मुस्तैदी के साथ जांच करते नजर आए।
दरअसल डेरापुर थानाध्यक्ष शशिभूषण मिश्रा के निर्देश पर पुलिस टीम ने सघन जांच अभियान चला रखा है । जांच टीम के एक अधिकारी ने यह भी कहा कि संबंधित वारदात के बाद सघन जांच अभियान तेज कर दिया गया है। साथ ही जो लोग मास्क लगाकर के भी नहीं जा रहे हैं। उनको भी सख्त हिदायत दी जा रही है।