हरिद्वार – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में रानीपुर पुलिस व ए0एन0टी0एफ0 की संयुक्त टीम द्वारा दादूपुर सुमननगर रोड डबल पुलिया के पास से 02 अभियुक्तों दीपक कुमार व ब्रिजेश कुमार को बाइक से गांजा तस्करी करते हुए 08 किलो 20 ग्राम अवैध गाँजा के साथ दबोचा गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध थाने पर मु0अ0सं0 265/24 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम –
1- विजय सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर
2- व0उ0नि0 नितिन चौहान, कोतवाली रानीपुर
3-उ0नि0 मनोज नौटियाल, कोतवाली रानीपुर
4-का0 176 गम्भीर तोमर, कोतवाली रानीपुर
5-का0 667 कुंवर राणा, कोतवाली रानीपुर
6- का0 1098 उदय चौहान, कोतवाली रानीपुर
ए0एन0टी0एफ0 टीम
1- निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट
2- उ0नि0 रंजीत तोमर
3- हे0का0 देशराज
4- हे0का0 राजवर्धन
5- का0 सतेन्द्र

