हरिद्वार – हरिद्वार के श्यामपुर क्षेत्र स्थित रसूलपुर गाँव मे बनाये गए गन्ना क्रय केंद्र पर गन्ने की फसलें न लेने से किसानों में गहरा रोष है। गुरुवार को गुस्साए किसानों में गन्ना क्रय केंद्र पर एकत्रित होकर डोईवाला शुगर मिल प्रबंधन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की। इस दौरान किसानों ने माँग की है कि जल्द ही यहाँ पर उनके गन्ने फसल को लिया जाए। दरअसल इस क्षेत्र में बड़ी मात्रा में किसानों द्वारा गन्ने की फसल उगाई जाती है लेकिन आसपास कोई शुगर मिल न होने से डोईवाला चीनी मिल द्वारा यहाँ पर गन्ना क्रय केन्द्र बनाया गया है। यहाँ पर किसान अपने गन्ने की फसल छोड़ जाते है इसके बाद मिल प्रबंधन यहाँ से मिल तक गन्ना ले जाता है। लेकिन 9 दिसंबर के बाद आज तक यहाँ से गन्ने की फसल नही ली जा रही है। किसान कमलेश द्विवेदी और विजय सिंह ने आरोप लगाया है कि इस क्रय केंद्र पर मिल द्वारा काफी विलम्ब से खरीद आरम्भ की गयी उसके बाद भी अब तक केवल एक बार ही केंद्र पर गन्ना तौल की गयी। इसी देरी के कारण किसानो के सामने गेहू बोआई का संकट उत्पन्न हो गया। गन्ने की फसल तैयार खड़ी है, गेहूं बुवाई का समय निकलता जा रहा है। यहाँ के किसान अपने को भारी संकट में घिरा हुआ देख रहे हैं। किसानों द्वारा गन्ने की फसल काटने के तुरंत बाद खेत में गेहूं की बुवाई की जाती है। किसानों का ये भी आरोप है कि मिल प्रबंधन को फोन करने पर वो बाबू न होने की बात कहकर टालमटोल कर रहे है। उन्होंने चेतावनी दी है यदि जल्द ही उनके गन्ने की फसल नही ली गई तो वे उग्र प्रदर्शन करेंगे। विरोध प्रदर्शन करने वाले किसानों में मुख्य रूप से  कमलेश द्विवेदी, महानन्द अनिल, राजबीर सोनू सिह, विजय सिह, ईश्वर तिवारी, प्रताप सिह, नवीन बडोला, विमलेश द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *