हरिद्वार – पत्रकार संगठन नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट (इंडिया) की हरिद्वार इकाई द्वारा अमर शहीद व् वरिष्ठ पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी की जयंती के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। हरिद्वार प्रेस क्लब सभागार में आयोजित इस गोष्ठी में अपर कुम्भ मेलाधिकारी हरवीर सिंह मुख्य अतिथि व हरिद्वार सीओ ट्रैफिक संजय विश्नोई ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की। गोष्ठी में आधुनिक पत्रकारिता की दशा और दिशा पर चर्चा की गई। इस दौरान अपर कुम्भ मेलाधिकारी हरवीर सिंह ने कहा कि अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी निर्भीक पत्रकार थे, ऐसे विरले लोग ही होते है जो कलम के द्वारा अपनी उपस्तिथि दर्ज करवाते है। वही सीओ ट्रैफिक संजय विश्नोई ने कहा कि अंग्रेजो के शासन में जहाँ अपने विचार रखने की भी आजादी नहीं थी वहां गणेश जी ने कलम के माध्यम से जनांदोलन छेड़ा. ऐसे निडर पत्रकार को वे नमन करते है। 
प्रेस क्लब के अध्यक्ष दीपक नौटियाल ने गणेश शंकर विद्यार्थी को स्मरण करते हुए उनकी निष्पक्षता और समाज के प्रति उनकी निष्ठा को उल्लेखित करते हुए वर्तमान में सामाजिक सद्भावना पर बल दिया। एनयूजे के कार्यकारी अध्यक्ष गुलशन नैय्यर ने कहा कि गणेश शंकर विद्यार्थी ने पत्रकारिता ही नहीं विदेशी शासन के बीच रहते हुए हर वर्ग के लिए कार्य किया।

अतिथियों द्वारा एनयूजे की ओर से प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक नौटियाल एवं महामंत्री धर्मेन्द्र चौधरी को गणेश शंकर विद्यार्थी सम्मान दिया गया। कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष बालकृष्ण शास्त्री ने किया। 

इस मौके पर विशिष्ट लोगों का स्वागत एनयूजेआई के जिला अध्यक्ष बालकृष्ण शास्त्री, सुनील पाण्डेय, ठाकुर शैलेन्द्र सिंह, अरूण शर्मा, मुदित अग्रवाल, शमशेर बहादुर, सुमित यशकल्याण, सचिन तिवारी, जोगेन्द्र मावी, सरदार रविन्द्र पाल, डॉ. पंकज कौशिक, श्रवण झा, महा मंत्री संजीव शर्मा, नौशाद खान, अनूप कुमार, सुमित खत्री, हरीश कुमार ने प्रतीक चिन्ह व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *