बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों को मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जया और ऐश्वर्या बच्चन की रिपोर्ट निगेटिव आई है. अमिताभ और अभिषेक बच्चन की तबीयत के बारे में महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि दोनों की सेहत स्थिर है और चिंता की कोई बात नहीं है.