हरिद्वार – अंकिता भंडारी हत्याकांड प्रकरण को लेकर हरिद्वार में कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया। देवपुरा स्थित डीएम कैंप ऑफिस पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की अगुवाई में धरना दिया गया।
इस दौरान विधायक अनुपमा रावत, विधायक रवि बहादुर, वीरेंद्र रावत समेत तमाम कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। कांग्रेस नेताओं ने सोशल मीडिया पर अंकिता भंडारी हत्याकांड और वीवीआईपी प्रकरण को लेकर मचे हंगामे की सीबीआई जांच हाई कोर्ट के जज की निगरानी में करने की मांग की। धरना दे रहे कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाए।

