हरिद्वार – दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन पर फैले भ्रम को दूर करने के लिए बीजेपी ने देशभर में अपने किसान मोर्चा के पदाधिकारियों से प्रेस वार्ता कर किसानों को समझाने का प्रयास किया है। इसी क्रम में हरिद्वार बीजपी के जिला कार्यालय पर बीजेपी किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता कर बिल की खूबियों का बखान किया। इस दौरान बीजेपी किसान मोर्चा के जिला महामंत्री योगेश चौहान ने आरोप लगाया कि दिल्ली में राजनीतिक दलों द्वारा अपने निजी हित के लिए किसानों को भ्रमित किया जा रहा है। किसान आंदोलन के बीच कुछ देश विरोधी ताकते हैं जो किसानों को धरना समाप्त करने नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि देश के कई किसान संगठन बिल का समर्थन कर रहे हैं लेकिन कुछ राजनीतिक दलों के लोग नहीं चाहते किसानों को इस बिल का लाभ मिले। सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। देशविरोधी ताकते किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर अपने हित साधने में लगे है, जबकि यह बिल किसानों के हित के लिए ही सरकार लेकर लाई है। वही हरिद्वार बीजेपी किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष निपेन्द्र चौधरी ने कहा कि देशभर के 29 किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने कृषि मंत्री से मिलकर इस बिल का समर्थन किया है। दिल्ली में जो आंदोलन कर रहे हैं सभी राज्यों के किसान नहीं है केवल पंजाब के किसान ही इस बिल का विरोध कर रहे है, क्योंकि पंजाब में पहले से ही 28000 कमीशन एजेंट है जो अपने फायदे के लिए इस बिल को का विरोध कर रहे है।