देहरादून सचिवालय स्थित सभागार में पंचायतीराज मंत्री अरविंद पाण्डेय ने उत्तराखंड के सभी जिला पंचायत अध्यक्षों के साथ बैठक की। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के बाद सभी अध्यक्षों के साथ पंचायती राज कैबिनेट मंत्री की यह पहली बैठक हुई। दरअसल जिला पंचायत अध्यक्षों के प्रोटोकॉल,विकासपरक योजनाओं के लिए फंड और नए अध्यक्षों की कार्य योजना से सम्बंधित मामले काफी समय से लम्बित चल रहे थे जिस वजह से जिला पंचायत अध्यक्ष को शासनादेश से मिले प्रोटोकॉल का पालन भी पूर्ण रूप से नहीं हो पा रहा था। इसको लेकर पंचायती राज कैबिनेट मंत्री अरविंद पाण्डेय ने देहरादून सचिवालय में बैठक का आयोजन किया।
इस महत्वपूर्ण बैठक के दौरान जिला पंचायत अध्यक्षों ने अपने मंत्री को धन्यवाद प्रेषित किया। कैबिनेट मंत्री अरविंद पाण्डेय ने कहा कि जिला पंचायत जनपद की महत्वपूर्ण कड़ी है जिसका उद्देश्य विकास परक योजनाओं द्वारा जनता का लाभ सुनिश्चित करना होता है। जिला पंचायत अध्यक्षों के प्रोटोकॉल उल्लंघन को किसी भी तरह से स्वीकार नहीं किया जाएगा।