लक्सर (हरिद्वार) – लक्सर के ग्राम अलावलपुर में कांग्रेस सेवादल के जिला महामंत्री सोनू गुर्जर के आवास पर कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान दिल्ली में धरना दे रहे किसानों को समर्थन दिया गया और केंद्र सरकार के खिलाफ आगे की रणनीति तय की गई। काँग्रेस सेवादल के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में धरना दे रहे किसानों को उग्रवाद से जोड़ना भाजपा की सोची समझी रणनीति का हिस्सा है। बहुत बड़े षड्यंत्र के तहत केंद्र सरकार के इशारे पर देश के किसानों की छवि खराब करने का जाल बिछाया जा रहा है। रस्तोगी ने कहा कि ऐसे भाजपा नेताओं को पार्टी से निष्कासित किया जाना चाहिए और केंद्र सरकार को किसानों पर उग्रवाद से जुड़े होने का आरोप लगाने वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराना चाहिए। रस्तोगी ने कहा कि देश का वातावरण हिटलर शाही की ओर बढ़ रहा है। किसानों के स्वाभिमान को कुचलने का प्रयास हो रहा है। कांग्रेस पार्टी किसानों के समर्थन में संघर्ष जारी रखेगी। केंद्र सरकार के किसी भी षडयंत्र को कामयाब होने नही दिया जाएगा और जब तक किसानों की माँग पर सरकार कृषि कानूनों को वापस नही लेती तब तक वो किसानों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़े है। इस अवसर पर विजय पाल सिंह ,संजीव कुमार, शमशाद सदर, उज्जवल राणा, ऋषि पाल सिंह, जिले सिंह, मोहन सैनी, मोनू उर्फ इमरान आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *