हरिद्वार – भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रीता चमोली ने सुभाष नगर में जिलाकार्यकरिणी सदस्य कमल, रजनी पंवार, सरिता नेगी के साथ बहनो की परिचय बैठक ली। इस दौरान महिलाओं को अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर को लेकर चल रहे धन संग्रह अभियान के बारे में भी जागरूक किया। रीता चमोली ने कहा कि 5 पीढ़ियों के कठिन संघर्ष एवं बलिदानों के बाद श्री राम लला अपने घर वापस आए हैं और हम सब को इन स्वर्णिम पलों को जीने का अवसर मिला है। यह हम सब के पिछले कई जन्मों के सत कर्मों का ही फल है। जिला मंत्री रीमा गुप्ता ने कहा कि सृष्टि में उपस्थित मनुष्य मात्र से लेकर प्रत्येक जीव के लिए घर की व्यवस्था करने वाले परम ईश्वर को यूं तो अपने स्वयं के घर के लिए धन की कोई कमी नहीं किंतु चुकी श्री राम हम सबके आराध्य हैं हमारी भावनाएं उनके साथ जुड़ी है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति उनके मंदिर के निर्माण में अपना सहयोग देना चाहता है।
हरिद्वार जिला उपाध्यक्ष मनु रावत ने कहा कि है हम सब के लिए अत्यंत ही गर्व का विषय है कि हमें अपने राम के कार्य में सहयोगी होने का अवसर मिला है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जिन्होंने अपने पिछले कार्यकाल में वादा किया था कि प्रभु श्री राम को उनके अपने घर में ही स्थान दिलाएंगे अन्यत्र कहीं नहीं। उन्होंने प्रभु राम एवं जनता दोनों से किया वह अपना वादा निभाया है। इस अवसर महिला मोर्चे द्वारा केंद्र सरकार औऱ राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं से भी अवगत कराया गया।
इस अवसर पर अनुसूचित मोर्चे के मण्डल अध्यक्ष कुलवंत सिंह चड्डा, दीपक नेगी, राजीव शर्मा, रेणु शर्मा आदि मौजूद रहे।
