हरिद्वार – रविवार को बैसाखी का स्नान होगा। हरिद्वार के हर की पैड़ी समेत तमाम गंगा घाटों पर लाखों की संख्या में देश के अलग अलग राज्यों से श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंचेंगे। बैसाखी के गंगा स्नान के लिए हरिद्वार पुलिस प्रशासन की ओर से चाक चौबंद व्यवस्थाएं की गई है।
ऋषिकुल ऑडिटोरियम में मेला ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की ब्रीफिंग की गई। ब्रीफिंग जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह और एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मचारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। लॉन्ग वीकेंड और बैसाखी के स्नान के चलते हरिद्वार में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। लिहाजा पूरे मेला क्षेत्र को 13 जोन 39 सेक्टर में बांटा गया है। साथ ही 4 सुपर जोन भी बनाए गए हैं। शनिवार शाम से मेले की ड्यूटी तैनात कर दी गई है।
बाइट – कर्मेंद्र सिंह, डीएम हरिद्वार
बाइट – प्रमेंद्र सिंह डोबाल, एसएसपी, हरिद्वार

