हरिद्वार – हरिद्वार में 2027 अर्द्धकुंभ मेले से पूर्व सौंदरीकरण का काम शुरू हो गया है। हरिद्वार में सौंदर्यीकरण को लेकर मेला प्रशासन ने बड़े पैमाने पर शहर की रंगाई पुताई का काम शुरू कर दिया है। सुभाषघाट से रंगाई का कार्य शुरू किया गया है। इस अभियान में नगर के सभी घर, होटल, धर्मशाला और दुकानों के बोर्ड को एक समान रंग में रंगा जाएगा। इस प्रयास का उद्देश्य न केवल शहर की सुंदरता बढ़ाना है बल्कि आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए हरिद्वार को आकर्षक बनाना है।

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की ओर से शुरू किए गए इस कार्य में सबसे पहले कई भवनों को रंगों से रंगने का काम चल रहा है। इस रंगाई पुताई की प्रक्रिया में केवल भवन ही नहीं बल्कि दुकानों के बोर्ड और बाहरी सजावट को भी एक समान रंग में ढाला जा रहा है।

कुंभ मेलाधिकारी और एचआरडीए की उपाध्यक्ष सोनिका का कहना है कि यह अभियान हरिद्वार के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को बनाए रखने के साथ साथ कुंभ मेले के दौरान हरिद्वार की खूबसूरती को नई पहचान देगा। पहले चरण में सुभाष घाट पर रंगाई की जा रही है। दूसरे चरण में हरिद्वार में गंगा किनारे बने अन्य भवनों को भी एक ही रंग में रंगा जाएगा। इसके लिए व्यापारियों, धर्मशाला संचालक और अन्य स्टेक होल्डरों से भी बातचीत की जा रही है।

सुभाषघाट से शुरू हुए इस अभियान के तहत नगर के प्रमुख गलियों और बाजारों की दीवारों, होटल और धर्मशालाओं की बाहरी दीवारों की रंगाई के साथ ही साइन बोर्ड भी नए ढंग से लगाए जा रहे हैं। इससे सुभाष घाट के स्थानीय लोग भी उत्साहित हैं। उन्हें भी कुंभ मेले से पूर्व एक ही रंग में डूबी धर्मनगरी की छवि खूब भा रही है। व्यापारियों ने बताया कि इससे सुंदरता के साथ साथ उनका व्यापार भी बढ़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *