हरिद्वार – हरिद्वार के भागीरथी होटल में क्रिसमस डे पर कार्यक्रम आयोजित किए जाने को लेकर हुए विवाद के बाद होटल प्रबंधन की सफाई सामने आई है। मीडिया से बात करते हुए होटल प्रबंधन ने कहा कि कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। हालांकि उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को लेकर कुछ कन्फ्यूजन हो गया था, होटल प्रबंधन की ओर से क्रिसमस कार्यक्रम नहीं बल्कि इस अवसर पर बच्चों की एक्टिविटी का प्रोग्राम, गंगा आरती और भजन संध्या रखा गया था। हालांकि अब प्रोग्राम को पूरी तरह से कैंसिल कर दिया गया है।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की संपत्ति भागीरथी होटल का संचालन एक निजी कंपनी कर रही है। हाल ही में इस होटल में क्रिसमस डे सेलिब्रेशन कार्यक्रम के आयोजन की कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की गई थी। जिसके बाद हरिद्वार के तीर्थ पुरोहितों और हिंदूवादी संगठनों ने गंगा किनारे इस तरह के कार्यक्रम पर आपत्ति जताई थी।

