लक्सर (हरिद्वार) – उत्तराखंड विधानसभा और हरिद्वार में होने वाले जिला पंचायत चुनाव से पूर्व दल बदल की राजनीति तेज हो गई है। इसी राजनीति के तहत हरिद्वार में बीजपी को करारा झटका लगा है। अपने सैकड़ो साथियों के साथ पूर्व में जिला पंचायत सदस्य रहे पप्पू सिंह आजाद ने बीजपी छोड़ बसपा का दामन थाम लिया। बसपा के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष नरेश गौतम ने लक्सर गोवर्धनपुर गाँव मे सभी लोगो को पार्टी की सदस्यता दिलाई। खानपुर विधानसभा के ग्राम गोवर्धनपुर में रविवार को प्रदेश अध्यक्ष नरेश गौतम ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य पप्पू सिंह आजाद के साथ प्रधान देवेन्द्र सिंह, इदरीश अली, गुलाम साबिर, अरुण कुमार, मोनू कुमार, सुभाष कुमार, रोबिन सिंह, अमित कश्यप और लक्खा सिंह सहित कई समर्थकों को बसपा पार्टी ज्वाइन कराई। वही पूर्व जिला पंचायत सदस्य पप्पू सिंह आजाद ने बसपा पार्टी के लिए तन मन धन से कार्य करने की बात कही। उन्होंने अपने परिवार में वापसी होने पर खुशी भी व्यक्त की। कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी मदन लाल, प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक मोहम्मद शहजाद, प्रदेश महासचिव राजेन्द्र सिंह , प्रदेश सचिव रविन्द्र कश्यप, जिला अध्यक्ष रामकुमार राणा, जिला महासचिव मोनू राणा, खानपुर प्रभारी रविन्द्र पनियाला, खानपुर विधानसभा अध्यक्ष शुशील मालियान, इरशाद अली, हरिद्वार ग्रामीण जिला सचिव अजय महिवाल और कमल किशोर समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *