हरिद्वार – बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है। इसी के तहत बीजेपी कार्यकर्ता लगातार वृक्षारोपण, सफाई अभियान और रक्तदान शिविर आयोजित करने में लगे हैं।
कोरोना महामारी के चलते धर्मनगरी हरिद्वार के अब बीजेपी कार्यकर्ता जन स्वास्थय परीक्षण अभियान शुरू करने जा रहे हैं, जिसके तहत बीजेपी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगो की थर्मल स्कैनिंग और ऑक्सीमीटर से ऑक्सीज़न लेवल जाचेंगे और उन्हें कोरोना से सतर्क रहने की बारीकियों को समझाया जायेगा। हरिद्वार प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता कर बीजेपी के जिला महामंत्री विकास तिवारी ने बताया कि 20 सितम्बर से इस अभियान की शुरुआत की जायेगी और अभियान में भारतीय जनता पार्टी के प्रतेक कार्यकर्ता, पार्षद, मंडल अध्यक्ष भी शामिल रहेंगे। जाँच के दौरान संदिग्ध लक्षण वाले लोगो की जानकारी स्वास्थय विभाग को दी जाएगी और जरुरत पड़ने पर उन्हें हायर सेंटर तक रेफेर भी किया जायेगा। फिलहाल हरिद्वार में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की 5 टीमें फील्ड में काम कर रही है। भाजपा के मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी और राजकुमार अरोड़ा ने कहा कि हरिद्वार विधानसभा के सभी 37 वार्डो में सभी पार्षदों को थर्मल स्कैनर आदि उपकरण उपलब्ध करा दिए गए है और रविवार से अब घर-घर जाकर इस अभियान की शुरुआत की जाएगी। इस दौरान उनके साथ मंडल महामंत्री राहुल शर्मा और अनिमेष कुमार भी मौजूद रहे।