हरिद्वार – भारतीय जनता पार्टी जिला हरिद्वार के जिला महामंत्री संजीव चौधरी ने हर की पैड़ी पहुंचकर माँ गंगा का पूजन कर आशीर्वाद लिया। चौधरी ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी का हरिद्वार जिला महामंत्री बनाकर मुझ पर जो विश्वास जताया है मैं उस पर खरा उतरने के लिए अपने आपको खपाकर कार्य करूँगा।उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में हरिद्वार की पाँचो सीटों पर भगवा लहराएगा और सभी पांचों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की जीत के लिए पूरी जी जान लगाकर कार्य करूँगा और पार्टी की रीति नीति को आगे बढ़ाने का काम करूँगा।

चौधरी ने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी निरंतर प्रदेश के विकास के लिए योजनाएं बनाकर उन्हें लागू कर रहे हैं और अपराधियों के लिए सख़्त से सख़्त क़ानून बनाकर उन्होंने पूरे देश में एक मिसाल पेश की है। चौधरी ने कहा कि चाहे लव जिहाद हो, लैंड जिहाद, नक़ल जिहाद, यूसीसी का क़ानून बनाना, धर्मांतरण पर रोक लगाने का क़ानून बनाना हो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूरे देश के सामने एक उदाहरण पेश किया है। आज अन्य राज्य भी इस प्रकार के क़ानून अपने राज्य में बनाकर उन्हें लागू करने का प्रयास कर रहे हैं, साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी दुनिया में भारत की ताक़त का लोहा मनवाया है वैश्विक स्तर पर आज भारत की साख पूरी दुनिया में एक अलग स्थान रखती है और साथ ही पूरी दुनिया के भी इस आज भारत के सामने नतमस्तक हो चुकी है। चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने कार्य के दम पर आज दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है

इस अवसर पर संबोधन करते हुए स्वामी ऋषिश्वरानन्द महाराज, राज्य मंत्री सुनील सैनी ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी में कोई ज़िम्मेदारी मिलना एक बहुत बड़े गर्व का विषय है, देश और धर्म के लिए काम करने वाली पार्टी केवल भारतीय जनता पार्टी है। सत्ता के लिए राजनीति करते हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी सेवा के लिए राजनीति करती है। संजीव चौधरी निश्चित तौर पर महामंत्री बनकर पूरे ज़िले में भारतीय जनता पार्टी की पांचों सीटों पर जीत हो इसके लिए मेहनत करेंगे। विद्यार्थी परिषद हिंदू परिषद और युवा मोर्चे से होते हुए संजीव चौधरी को आज ये महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी मिलना निश्चित तौर पर सभी कार्यकर्ताओं के लिए ऊर्जा का विषय है

इस अवसर पर संबोधन करते हुए सह जिला प्रभारी दीपक भाजपा व योगी आशुतोष धमीजा ने कहा कि सभी कार्यकर्ता निश्चित तौर पर हर ज़िम्मेदारी के लिए उपयोगी होते हैं परंतु एक ज़िम्मेदारी एक ही व्यक्ति को दी जा सकती है और निश्चित तौर पर संजीव चौधरी इस ज़िम्मेदारी के लिए पार्टी नेतृत्व ने चुने हैं इसका लाभ भारतीय जनता पार्टी को पूरे जनपद में मिलने वाला है हम सभी लोग आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जी जान से जुट कर इस ज़िले की प्रत्येक सीट पर भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराए इसके लिए काम करेंगे और प्रदेश के मुख्यमंत्री की योजनाओं को जन जन तक ले कर जायेगे सरकार बने इसके लिए 1 व्यक्ति को जागरूक करेंगे

गंगा पूजन में मुख्य रूप पार्षद हरविंदर सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता गंगा सभा उज्ज्वल पण्डित जिला उपाध्यक्ष भाजपा तरुण नैय्यर अरविंद कुमार पुष्पेंद्र गुप्ता स्नेहलता चौहान ममता झा नरेंद्र चौहान शहर अध्यक्ष कनखल व्यापार मण्डल पंकज सवन्नी आदि सैकड़ो साथी उपस्तिथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *