हरिद्वार – उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के साथ ही डेंगू, मलेरिया, डायरिया, पीलिया समेत तमाम रोगों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हरिद्वार कृषि उत्पादन मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने चिंता व्यक्त की है। उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र लिख कर माँग की है राज्य की प्राइवेट लैब व चिकित्सालयों में कोरोना की जांच 500 व अन्य बीमारियों की जांच फीस 200 से 250 रुपये निर्धारित की जाए।
संजय चोपड़ा ने कहा कि कोविड-19 की वजह से पूर्ण रूप से व्यापार संचालित नही हो पा रहा है। ट्रांसपोर्टर, व्यापारी, लघु व्यापारी व अन्य क्षेत्रों में दैनिक मजदूरी करने वाले श्रमिक ये सभी लोग आर्थिक संकट से दौर से गुजर रहे है। लोगो को आज की परिस्थितियों में अपना गुज़र-बसर करना मुश्किल हो गया है। ऊपर से इन संक्रामक रोगों ने उनकी कमर तोड़कर रख दी है। आर्थिक तंगी में आम आदमी को इलाज कराना भारी पड़ रहा है। ऐसे में वो राज्य सरकार से मांग करते है कि सरकार द्वारा जनहित में राज्य के सभी प्राइवेट जांच केंद्रों व चिकित्सालयों में जांच रिपोर्ट की न्यूनतम राशि शून्य तर्ज़ पर किया जाए। ताकि आम आदमी पर बीमारी का अतिरिक्त बोझ कम हो सके।