नोएडा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व महानगर अध्यक्ष नरेश शर्मा की गिरफ्तारी के बाद कोतवाली सेक्टर-24 का घेराव किया..
दरअसल किराएदार से मारपीट के आरोप में भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व महानगर अध्यक्ष नरेश शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.. गिरफ्तारी के बाद नाराज भाजपाइयों ने कोतवाली सेक्टर-24 का घेराव किया.. करीब 4 घंटे तक थाने के बाहर अफरा-तफरी मची रही.. बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि गलत तरीक़े से वरिष्ठ नेता नरेश शर्मा को थाना अध्यक्ष सेक्टर 24 ने जेल भेजने की कोशिश की.. साथ ही गिरफ़्तारी को साज़िश बताते हुए नरेश शर्मा के उस ट्वीट का हवाला दिया जो उन्होंने कुछ दिन पहले किया था..
नरेश शर्मा ने 19 मई को एक ट्वीट कर एक चौकी प्रभारी पर गेस्ट हाउस में सोने समेत कई तरह के आरोप लगाए थे.. बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि उसी मामले को लेकर साज़िशन किरायेदार से मारपीट का आरोप लगाकर नरेश शर्मा को जेल भेजने कि कोशिश कि गई..
उधर पुलिस का कहना है कि इस मामले का पुराने किसी मामले से कोई लेना देना नहीं है.. पीड़ित किरायेदार की शिकायत पर कोतवाली सेक्टर- 24 पुलिस ने नरेश शर्मा के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर किया.. आरोप है कि नरेश शर्मा ने उन लोगों के साथ मारपीट की थी और मकान खाली करने को कहा..
नरेश शर्मा कि गिरफ़्तारी के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गेट पर बैठकर धरना देते हुए जमकर हंगामा किया.. भाजपाइयों के धरना-प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस के कई अधिकारी भी पहुंच गए.. पुलिस अधिकारियों के काफी मनाने पर भी भाजपाई थाने में डटे रहे। करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने भाजपा नेताओं को समझाकर वापस भेजा.. गिरफ्तार भाजपा नेता को थाने से ही जमानत दे दी गई..