रुड़की (हरिद्वार) – उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले दल बदल का सिलसिला शुरू हो गया है। रुड़की में बीजपी नेता आदित्य राना और उज्जवल राणा ने अपने साथियों सहित भाजपा छोड़कर कांग्रेस सेवा दल की सदस्यता ग्रहण की। साउथ सिविल लाइन रुड़की के प्रदीप बिहार में महानगर अध्यक्ष डॉ0 अफजल द्वारा कांग्रेस नेता विकास त्यागी की अध्यक्षता में कांग्रेस सेवादल की मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा नेता आदित्य राणा एवम उज्ज्वल राणा ने अपने साथियों सहित विधिवत रूप से कांग्रेस सेवादल की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने कहा कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों से कार्यकर्ता हताश एवम निराश है, कार्यकर्ताओं के स्वाभिमान को भाजपा कुचलने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि लक्सर के कई भाजपाई जल्दी कांग्रेस सेवादल से जुड़ेंगे। रस्तौगी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा किसान का सम्मान, युवाओं को रोजगार दिया है, जबकि भाजपा ने किसान और युवाओं के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने का काम किया हैं। 
कार्यक्रम में राजबीर सिंह रोड़, प्रधान जसबीर सिंह, प्रदुमन अग्रवाल, डॉ0 अफजल, सुशील कुमार, राजीव कुमार कश्यप, देवेश राणा, सतेंद्र कुमार, विशाल वर्मा, तौकीर खान, आदिल खान, अमन चौधरी, डॉ मोनू, शुभम कुमार राणा, मेनपाल सिंह, अभिनव कुमार, संजय राणा, डॉ नरेश कश्यप, राजीव कुमार, ऋषि पाल राणा, उस्मान अली, पप्पू, अरुण कुमार, अर्चित कुमार मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *