हरिद्वार – कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने भाजपा विधायकों पर पार्टी कार्यकर्ता को गाली गलौच देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। सेवादल कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर एसडीएम लकसर को ज्ञापन भी दिया। राजेश रस्तोगी ने आरोप लगाते हुए कहा कि लकसर और हरिद्वार ग्रामीण के विधायकों ने पुलिस अधिकारियों की मौजदूगी में कांग्रेस कार्यकर्ता को गालियां दी और उसके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करने का दबाव बनाया। रस्तोगी ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा। भाजपा विधायक लोकतांत्रिक मर्यादाओं को दरकिनार कर दबाव की राजनीति कर रहे हैं। यदि विधायकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गयी तो पुलिस अधिकारियों का घेराव किया जाएगा। अब देखना है की बीजेपी विधायक इन आरोपों पर क्या कहते हैं। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस सचिव बालेश्वर सिंह, नगर कांग्रेस अध्यक्ष देवेश कुमार, युवा कांग्रेस के जिला महासचिव रजत चैधरी, एनएसयूआई के जिला महासचिव अर्जुन सिंह दाबकी, यंग ब्रिगेड के नगर अध्यक्ष अंशुल चैधरी, नगर महामंत्री तुषार खटीक, अमित कुमार, मोमिन, अहसान,सोनू पालीवाल आदि शामिल रहे।