हरिद्वार – कांग्रेस द्वारा अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण अस्वीकार करने के बाद राजनीति गरमा गई है। बीजेपी सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने बयान में कहा था की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण अस्वीकार करने पर लोग खुद ही उनको जवाब दे रहे हैं, उन्होंने कहा, बची खुची कांग्रेस खुद को खत्म करना चाहती है। सुनिए क्या कहा था …
पूर्व में दिया गया बयान
वहीं ज्वालापुर से कांग्रेस विधायक रवि बहादुर ने आज प्रेसवार्ता करके हरिद्वार से भाजपा सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के बयान पर पलटवार किया और कहा कि सांसद निशंक को रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य से कोई लेना देना नहीं है इसलिए वो बेवजह की बयानबाजी कर रहे हैं। इसके साथ ही विधायक रवि बहादुर ने सांसद निशंक को विकास कार्यों पर खुली बहस करने की चुनौती भी दी।

