हरिद्वार – भारतीय जनता पार्टी जनपद हरिद्वार की बैठक जिला भाजपा कार्यालय जगजीतपुर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान ने की और संचालन जिला महामंत्री विकास तिवारी द्वारा किया गया। बैठक को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री अजय कुमार ने कहा कि यह हरिद्वार और उत्तराखंड के कार्यकर्ताओं के लिए सौभाग्य का विषय है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का जो पूरे देश में प्रवास प्रारंभ हो रहा है उसकी शुरुआत उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद से हो रही है। जे पी नड्डा 4 से 7 दिसंबर तक उत्तराखंड में रहेंगे, जिसकी शुरुआत 4 दिसंबर को हरिद्वार से होगी, उन्होंने बताया की नौ स्थानों पर उनका स्वागत किया जाएगा। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के हरिद्वार स्वागत कार्यक्रम के संयोजक विनय रोहिला ने बताया कि 4 दिसंबर को 9 स्थानों पर स्वागत का कार्यक्रम तय किया गया है, जिनमें नेपाली फार्म पर विधायक प्रदीप बत्रा, सत्यनारायण मंदिर पर विधायक देशराज कर्णवाल, मिडवे रिजॉर्ट पर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, रायवाला पेट्रोल पंप पर विधायक सुरेश राठौर, फ्लाईओवर रायवाला पर विधायक संजय गुप्ता, होटल रीजेंटा पर विधायक स्वामी यतिस्वरानंद, देव संस्कृति विश्वविद्यालय मुख्य द्वार पर जय भगवान सैनी, सुबोध राकेश, ऋषि पाल बालियान, सप्त ऋषि चुंगी पर विधायक आदेश चौहान और शांतिकुंज पर स्वागत की जिम्मेदारी कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को सौंपी गई ,है सभी के साथ इन नौ स्थानों पर संगठन के भी पदाधिकारीयो को जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी ने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष का देवभूमि में आगमन ऐतिहासिक और भव्य हो इसकी चिंता सभी कार्यकर्ताओं को करनी है। पुष्प वर्षा और हाथों में झंडे लेकर मानव श्रृंखला बनाकर कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा। रास्ते में जगह-जगह बैनर होर्डिंग और झंडे लगाए जाएंगे जिसकी जिम्मेदारी सौंप दी गई है। महामंत्री कुलदीप कुमार ने कहा कि जिन स्थानों पर जिन विधायकों को जिम्मेदारी दी गई है उस विधानसभा के सभी कार्यकर्ता उसी स्थान पर स्वागत करेंगे। इस कार्यक्रम में शक्ति केंद्र के संयोजक सभी पार्षद मंडल पदाधिकारी भी अपेक्षित रहेंगे। आज की बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा, सहकारी बैंक के चेयरमैन प्रदीप चौधरी, विधायक आदेश चौहान, सुरेश राठौर, संजय गुप्ता, रानीपुर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा, लक्सर पालिका अध्यक्ष अमरीश घर, दायित्व धारी राकेश राजपूत, डॉ कल्पना सैनी, डॉक्टर प्रेमचंद शास्त्री, जिला उपाध्यक्ष अनिल अरोड़ा, संदीप गोयल, डॉक्टर अंकित आर्य, देशपाल रोड, ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी, महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री अनु कक्कड़, योगेश चौहान, किरण चौधरी, हरजीत सिंह कन्हैया के बढ़िया, भाजयुमो के जिला अध्यक्ष सचिन गुर्जर, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष निपेंद्र चौधरी, तेलू राम प्रधान, प्रदीप पाल, जिला कार्यालय प्रभारी लव शर्मा, मोहित वर्मा, सतीश सैनी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *