एंकर – बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा का देश भ्रमण का कार्यक्रम। अपने दौरे की शुरुआत जेपी नड्डा ने उत्तराखंड से करने का लिया निर्णय। जेपी नड्डा का उत्तराखंड में 5 से 7 दिसंबर तक का कार्यक्रम तय हुआ है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम के मद्देनजर उत्तराखंड बीजेपी तैयारी करने में जुट गया है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जे पी नड्डा देवभूमि उत्तराखंड से ही पूरे देश में भ्रमण के कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार व्यक्त किया। बंशीधर भगत ने बताया कि प्रदेश में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के 14 अलग-अलग कार्यक्रम है और वह अलग अलग पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। इन बैठकों में पार्टी के पिछले कार्यक्रमों की समीक्षा की जाएगी और आने वाले वर्ष में पार्टी के क्या कुछ कार्यक्रम तय रहेंगे इस पर भी रणनीतिक विचार कर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे।