हरिद्वार – पश्चिम बंगाल में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले के बाद देश भर के बीजेपी कार्यकर्ताओं में गहरा रोष है। हरिद्वार में भी बीजेपी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सचिन गुर्जर ने डिप्टी कलेक्टर शैलेंद्र नेगी को ज्ञापन सौंप महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से ममता सरकार की बर्खास्तगी की मांग की है। इतना ही नहीं उन्होंने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने के साथ ही दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग भी राष्ट्रपति से की है। सचिन गुर्जर का कहना है कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश, बीजपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष और पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के काफिले पर जो हमला हुआ, वह पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा सुनियोजित हमला है। हमले के पीछे ममता सरकार का षड्यंत्र है। यह हमला करके पश्चिम बंगाल में ममता सरकार ने लोकतंत्र की हत्या करने का काम किया है। उन्होंने ये भी कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और लोकतंत्र में किसी भी राजनीतिक दल या संगठन को अपना प्रचार प्रसार करने का पूरा अधिकार है लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार ऐसा होने नही दे रही है। पश्चिम बंगाल में लोग सुरक्षित नही हैं। इसलिए वो महामहिम राष्ट्रपति से माँग करते है कि इस घटना का संज्ञान लेकर पश्चिम बंगाल की टीएमसी सरकार को बर्खास्त करें और हमले के दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाय।