हरिद्वार – उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बशीधर भगत हरिद्वार पहुँचे। हरिद्वार में प्रेस वार्ता कर बशीधर भगत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा भ्रस्टाचार मामले में हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगाने के बाद कांग्रेस चारो खाने चित हो गई है। वही हरक सिंह रावत की नाराजगी पर बंशीधर भगत ने कहा कि हरक सिंह रावत की सरकार से कोई नाराजगी नहीं है। हरक सिंह ने दल बदलकर बीजेपी ज्वाइन की है ये बहुत पहले की बात है लेकिन वो अब ऐसा नहीं करेंगे। बंशीधर ने नसीहत भी दी कि बार-बार दल बढ़ने से आदमी का कद घट जाता है इसलिए दल बदलना अच्छी बात नहीं है। वही उन्होंने हरिद्वार में विधायकों की नाराजगी के सवाल पर कहा कि विधायक जितना चाहता है उतना कोई सरकार पूरा नहीं कर सकती है। एक विधायक अपने क्षेत्र का विकास तो करना चाहता है लेकिन काम तो बजट के आधार पर ही होते है, इसलिए किसी मुद्दे पर विधायक नाराज भी है तो उनका अधिकार है वो मुख्यमंत्री से मिले और मुख्यमंत्री ने जरूर नाराज विधायकों की बात सुनी होगी। हरिद्वार में हर की पौड़ी पर बहने वाली गंगा की धारा को स्कैप चैनल वाले मुद्दे पर बंशीधर भगत ने एक बीर से कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और कहा कि ये शासनादेश लाकर कांग्रेस ने गँगा के साथ ही जनभावनाओं का भी अपमान किया, हर की पौड़ी पर बहने वाली वाली धारा माँ गंगा की धारा है और बीजेपी सरकार जल्द ही इस शासनादेश को रद्द करने वाली है। प्रेस वार्ता के दौरान बंशीधर भगत के साथ बीजेपी के सह मिडिया प्रभारी सुनील सैनी, हरिद्वार बीजेपी के जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान, जिला महामंत्री विकास तिवारी भी मौजूद रहे।