नोएडा। सेक्टर 35 भाजपा जिला कार्यालय नोएडा पर युवा मोर्चा नोएडा महानगर की बैठक आयोजित की गई जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 70वे जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप मे मनाने का निर्णय लिया है। सेवा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान व प्लाज्मा दान कैंप जो उत्तर प्रदेश के सभी जिलों मे 14 सितंबर को लगाए जाएंगे उसकी रूपरेखा तैयार की गई बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता जी ने की व संचालन युवा मोर्चा के संयोजक रामनिवास यादव ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि सभी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं से सेवा सप्ताह के इस अभियान में अधिक से अधिक रक्त देने के लिए कहा क्योंकि रक्तदान महादान हैं इससे भविष्य में बीमार व्यक्तियों को नया जीवनदान मिलता है। इसलिए सभी कार्यकर्ता आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाएंगे जिला महामंत्री उमेश त्यागी ने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रधानमंत्री जी के 70 वें जन्मदिवस पर 70 युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के द्वारा रक्तदान किया जाएगा। संपूर्ण उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले के सैकड़ों की संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता रक्तदान व प्लाज्मा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
भाजपा युवा मोर्चा जिला संयोजक रामनिवास यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान एवं प्लाज्मा दान के कार्यक्रम को युवा मोर्चा के कार्यकर्ता अपनी मेहनत से सफल बनाएंगे और अधिक से अधिक युवाओं से अपील करते हुए रक्तदान कराया जाएगा। रामनिवास यादव ने कहा कि जो भी व्यक्ति रक्तदान व प्लाज्मा स्वेच्छा से देना चाहता है उसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए है इन हेल्पलाइन नंबरो 9871610974, 7428713213 पर संपर्क कर सकता है। जिला अध्यक्ष भाजपा को आश्वस्त किया कि युवा मोर्चा के सभी कार्यक्रम योजनाबद्ध तरीके से सफल होंगे व सभी युवाओं का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर मीडिया प्रभारी विनोद शर्मा व युवा मोर्चा के नीरज चौहान नरेंद्र उपाध्याय शिवांश श्रीवास्तव डा रजत शर्मा नवीन मिश्रा आकाश शर्मा वरुण चंदेल प्रशांत शर्मा विशाल कुमार कपिल धारीवाल विपुल शर्मा अनुज शर्मा सत्यम सिंह रितेश वर्मा रिंकू तवर सचिन भाटी उज्जवल सिंह अतुल समानिया दीपक सिंघल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।