हरिद्वार – हरिद्वार में भारतीय जनता पार्टी ने संगठन के सभी मोर्चों के पदाधिकारी के नामों का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद नई जिम्मेदारी पाने वाले पदाधिकारियों के समर्थक उत्साहित दिख रहे हैं। भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष बनाए गए अभिनव चौहान का जिला कार्यालय पर जोरदार स्वागत हुआ। भाजपा जिला अध्यक्ष समेत तमाम नेताओं ने अभिनव चौहान का स्वागत कर उन्हें शुभकामनाएं दी।
मीडिया से बात करते हुए अभिनव चौहान ने पार्टी संगठन का आभार जताया और कहा कि उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी गई है वे उसे बखूबी निभाएंगे और पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए दिन-रात काम करेंगे।

