हरिद्वार – फ़िल्म निर्माता प्रकाश झा द्वारा निर्मित ‘आश्रम’ नाम से बनी वेब सीरीज काफी ट्रेंड में है। आश्रम का दूसरा पार्ट आने के बाद सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में लोग इसे देख रहे है। लेकिन हरिद्वार का समाज इस वेब सीरीज के विरोध में उतर आया है, साधु संतों ने वेब सीरीज के निर्माता पर हिन्दू धर्म को बदनाम करने का आरोप लगाया है और सरकार से ऐसी वेब सीरीज पर रोक लगाने की माँग की है। गुरुवार को हरिद्वार के देवपुरा चौक पर एकत्रित होकर संतों ने ‘आश्रम’ फ़िल्म निर्माता के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान वरिष्ठ संत आलोक गिरी महाराज ने कहा कि फ़िल्म निर्माता ने ‘आश्रम’ नाम की वेब सीरिया बनाकर हिन्दू धर्म और साधु संतों को बदनाम करने की सोची समझी साजिश रची है। फ़िल्म के माध्यम से साधु संतों की छवि को बदनाम किया जा रहा है। आशाराम और बाबा रामरहीम ने अपराध किया इसलिए वो सलाखों के पीछे है। कानून ने अपना काम किया और ये कहानी यही खत्म हो जाती है। लेकिन आश्रम नाम से वेब सीरीज बनाकर साधु संतों की छवि खराब करने का जो प्रयास किया गया है उसे बिल्कुल भी बर्दाशत नही किया जाएगा। वही उन्होने सरकार से माँग की है जो ऐसी वेब सीरीज पर तत्काल रोक लगाई जाए जो हिन्दू धर्म और संतो की छवि को खराब करने के लिए बनाई गई है। यदि उनकी मांग पूरी नही हुई तो वे इसका उग्र विरोध भी करेंगे।गौरतलब है कि वेब सीरीज में बॉबी देओल एक संत का मुख्य रोल निभा रहे है, ‘आश्रम’ वेब सीरीज का पहला पार्ट बहुत हिट हुआ और अब दूसरा पार्ट आने के बाद बहुत धूम मचा रहा है। वेब सीरीज में बॉबी देओल के अभिनय की भी खूब सराहना की जा रही है।