हरिद्वार – उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी की तैयारी जोरों पर है। उत्तराखंड की हर विधानसभा में दिल्ली से आये आप नेता पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने में जुटे है। इसी क्रम में दिल्ली की केजरीवाल सरकार में आप विधायक प्रवीण कुमार हरिद्वार पहुँचे जहाँ उन्होंने जिले की रानीपुर विधानसभा में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने पर जोर दिया। इस दौरान आप विधायक प्रवीण कुमार ने कहा कि उत्तराखंड में सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी, उत्तराखंड में बीजपी और काँग्रेस दोनों ही पार्टियों ने शासन तो किया लेकिन यहाँ विकास नही किया केवल भ्रष्टाचार किया है। इसलिए आम आदमी पार्टी आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में मजबूती से चुनाव लड़ेगी और अपनी सरकार भी बनायेगी। वही उन्होंने ये भी कहा कि भले ही दिल्ली और उत्तराखंड में भौगोलिक परिस्थितियों में अन्तर हो लेकिन सरकार बनने के बाद यहाँ शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, पानी और पलायन को रोकेंगे और यहाँ भी दिल्ली मॉडल लागू करेंगे। वही कार्यक्रम संयोजक नवीन कौशिक ने कहा कि जिस तरह से सीएम केजरीवाल उत्तराखंड में काम कर रहे है निश्चित रूप से उनके संयोजन में उत्तराखंड में होने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। वही आम आदमी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज द्विवेदी ने कहा कि उत्तराखंड में उनकी पार्टी सिर्फ चुनाव ही नही लड़ने जा रही बल्कि चुनाव जीतकर सरकार भी बनाएगी। सरकार बनने के बाद उनका पहला काम बीजपी और काँग्रेस द्वारा बीस सालों के कामकाज का हिसाब लेना होगा क्योंकि इन दोनों ही दलों ने हर भरे उत्तराखंड को बीमारू राज्य बना दिया है।