देहरादून – बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे0 पी0 नड्डा ने बूथ कमेटी के कार्यक्रम में सहभागिता की और मंच पर उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, ज़िला अध्यक्ष सीता राम भट्ट, मंडल अध्यक्ष विजेंद्र थपलियाल व बूथ अध्यक्ष सोनिया वर्मा उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता बूथ अध्यक्ष सोनिया वर्मा ने की। देहरादून के शास्त्री नगर में आयोजित बूथ कमेटी की बैठक में प्रदेश प्रभारी दुष्यन्त कुमार, सह प्रभारी रेखा वर्मा, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी संजय मयूख, विधायक हरबंस कपूर, प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान, प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला भी उपस्थित थे। जे0 पी0 नड्डा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी वैचारिक आधार पर कार्य करने वाली पार्टी है, वर्ग, जाति, धर्म की राजनीति बीजेपी नही करती है जैसे कि बाकी पार्टियां करती हैं। बीजेपी सबको साथ लेकर चलती है। उन्होंने कहा कि मतदाता को घर से पोलिंग बूथ तक लाने का महत्वपूर्ण काम बूथ कमेटी करती है। नड्डा ने कहा बूथ महत्वपूर्ण है, बूथ जीता तो चुनाव जीता। विपक्षियों पर हमला करते हुए कहा कि अन्य पार्टियां परिवार तक सीमित हो गए हैं, जबकि बीजेपी स्वयं में परिवार है। बीजेपी में ही देखा जा सकता है कि बूथ का कार्यकर्ता उच्च पद तक जा सकता है, उन्होंनेे कहा कि बीजेपी में ही यह सम्भव है कि मंच पर अगर राष्ट्रीय अध्यक्ष का काम नही है तो वह भी नीचे बैठकर बूथ अध्यक्ष की बात सुनता है, बीजेपी में विशेषता है कैडर और कैडर बूथ की ही संरचना से ही बनता है, नड्डा ने कहा यह कार्यक्रम जहां हो रहा है इस बूथ की अध्यक्ष एक महिला है यह भाजपा में ही दिखता है।