आयूष गुप्ता, संवाददाता
बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर की नरसेना थाना पुलिस ने बीती रात मुठभेड़ के बाद कुख्यात गौ तस्कर व 25 हजार रुपये का इनामी टॉप-10 बदमाश जीशान कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया है, बताया जा रहा है कि इनामी ज़ीशान ने पुलिस को देखते ही पुलिस पर फॉयरिंग शुरू कर दी , पुलिस की जबाबी फायरिंग में ईनामी बदमाश ज़ीशान की टांग में गोली लगी है फिलहाल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
देर रात थाना प्रभारी नरसैना को सूचना प्राप्त हुई कि एक शातिर गौतस्कर बाइक पर स्याना की ओर से ग्राम जलालपुर की तरफ जाएगा। इस सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी नरसैना अपनी टीम के साथ कैला मोड़ पर घेराबंदी करते हुए अलर्ट थे और गुजरने वाले हर एक बाइक सवार पर टॉर्च मार कर चेक कर रहे थे जैसे ही कुख्यात ज़ीशान पर टॉर्च की रोशनी पड़ी तो कुख्यात ने तुरंत फायरिंग करते हुए बाइक घुमाई और भागने की कोशिश की पुलिस ने जवाबी फायरिंग की और कुख्यात के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया और भाग नहीं पाया।
जीशान कुरैशी शातिर किस्म का कुख्यात गौतस्कर अपराधी है जिस पर थाना नरसैना में तकरीबन आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं व कुख्यात पर 25,000 रुपये का ईनाम है भी था। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने इनामी बदमाश से एक TVS विक्टर बाइक, 2- तमंचा 315 बोर ,01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस आदि भी बरामद किए है।